जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति शहर की स्वछता को बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत है और आमजनों को जागरुक करने के लिए कोशिश कर रही है। एक तरफ गंदगी करने वालो पर जुर्माना लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर घर घर कचड़ा उठाओ की सेवा को और भी बेहतर करने की कोशिश की जा रही है इस संदर्भ में अक्षेस के सभागार में घर घर कचड़ा उठाव को लेकर बैठक बुलाई गई जिसमें बताया गया कि प्रत्येक घर से कचरे का उठाव 4 निर्धारित प्रकार में किया जाए गीला, सुखा, सैनिटरी तथा घरेलू खतरनाक कचरा को अलग अलग ही लिया जाय इसे मिलाया ना जय। नीला रंग सूखा कचरा के लिए, हरा गीला कचरा के लिए, काला घरेलू खतरनाक के लिए और लाल सेनेटरी बेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाए, एवं घरों से स्रोत पर अलगाव किया कचरा नहीं दिए जाने पर उचित कार्यवाही के रूप में नोटिस दिया जाएगा।
अक्षेस के कर्मचारियों को स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य और ज्यादा से ज्यादा घरों तक स्वच्छता के लिए घर घर से कचड़ा उठाव की सेवा पहुंचाने के लिए पर्यवेक्षक और सफाई गाड़ी चालकों को गाड़ी की देख रेख करने और गाड़ी को अच्छे स्थिति में रखने के लिए सम्मानित किया गया। सुपरवाइजरों में सोनारी क्षेत्र में कार्यरत चंदन कुमार सिंह, गोलमुरी क्षेत्र के सुशांत मजुमदार, जेमको क्षेत्र के गंगा दास को सम्मानित किया गया। गाड़ी चालकों में कुंदन कुमार, सुभाष धनावत, रविंद्र कुमार को नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान के द्वारा समानीत किया गया, बैठक में सभी पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता विशेषज्ञ सौरभ कुमार मौजूद थे।