जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहरी एवम आवासन मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन शहरी (2.0), अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मार्गदर्शिका के “सिटीजन इंगेजमेंट प्रणाली” के तहत सोमवार को स्वच्छ रैंकिंग के लिए **स्कूल* एवम **होटल/रेस्टुरेंट* की रैंकिंग साथ साथ की गई।
सोमवार को **होटल रमाडा* और *अल्कोर* के साथ दो स्कूलों *सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट* एवम् *लोयला स्कूल* का दौरा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के टीम द्वारा किया गया।
जैसा कि अक्सर पाया जाता है लोग साफ-सफाई तभी करवाते हैं जब उनके परिसर में कोई कार्यक्रम का आयोजन या निरीक्षण की बात बताई गई हो, साथ हीं अधिकतर पाया जाता है कि लोग सिर्फ़ उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु अपने स्कूल रेस्टोरेंट्स अथवा होटल की साफ सफाई करते हैं जिससे कई बार ऐसा होता है कि लोग सफाई का महत्व अथवा उससे जुड़े मूल्यांकन व मापदंडों को भूल जाते है।
यहां तक कि इनॉग्रेशन या फंक्शन के बाद लोग साफ सफाई पर या अपने स्कूल के परिसर को साफ रखने मे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते अथवा कोविड-19 गाइडलाइन तभी फॉलो करते हैं जब उन्हें लगता है की कहीं जुर्माना ना हो जाए।
अतः स्वच्छ रैंकिंग के द्वारा लोगो को साफ सफाई के साथ ही बेहतर अपशिष्ट प्रबन्धन की प्रणाली को अपनाने के लिए भी जागरूक करना है।
इस कार्यक्रम की मूल्यांकन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मार्गदर्शिका के अनुरूप 6 मापदंडों के अनुसार किया गया है।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में कुल 17 मूल्यांकन के प्रारूप है जिनमें से यह 6 अनिवार्य हैं:
1. कचरे का चार अलग तरह में संग्रहण जो की गिला कचरा, सुखा कचरा, घरेलू खरतनक कचरा और सैनिटरी कचरा है।
2. होटल परिसर और स्कूल परिसर में गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था हो।
3. परिसर की दीवारें दाग धब्बों से रहित हो एवं साफ हो ।
4. साफ सफाई और सौंदर्यकरण की व्यवस्था हो जिसमे सिंगल यूज पास्टिक/थर्माकोल का उपयोग हो एवं स्कूल के कैंटीन में रियूजेबल बर्तन का उपयोग हो।
5. शौचालय में सारी व्यवस्था हो जिसमें की हैंड वॉश, हैंड सैनिटाइजर, डस्टबिन, लाइट,सेनेटरी पैड डिस्पोजल की अलग व्यवस्था हो।
6. कोविड 19 के गाइडलाइंड के तहत सारे प्रोटोकॉल फॉलो हो, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल हो, और सेनिटाइजेशन हो, बायो मेडिकल वेस्ट जैसे ग्लव्स मास्क के डिस्पोजल की अलग व्यवस्था हो।
मूल रूप से मूल्यांकन जमशेदपुर अक्षय द्वारा गठित कमिटी ने इन्हीं बिंदुओं पर की है।
विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया है की जो भी होटल/रेस्टुरेंट/स्कूल परिसर इन मापदंडों पर उतर आएगा उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा और उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता और कोविड को लेकर के लापरवाही ना बरतें।