Skip to content

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम हेतु आत्मनिर्भर वार्ड के तहत #do not mix और इको ब्रिक बनाने हेतु छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।

  • by

flyerdesign 25022022 135532 scaled
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम हेतु आत्मनिर्भर वार्ड के तहत #do not mix और इको ब्रिक बनाने हेतु छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और पर्यावरण संरक्षण में किस प्रकार से सहयोग कर अपने आसपास के क्षेत्र को सुंदर स्वच्छ रखा जाए । इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घर से कचरा अलग अलग गीला सुखा और अन्य कचरा का पृथककरण करने हेतु बताया गया । इसके साथ ही प्रत्येक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है की कचरा मिला कर नहीं फेंके ।
कार्यक्रम में नगर प्रबंधक रवि भारती ने प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर रखने में योगदान के साथ-साथ नए inovative आइडिया के माध्यम से अपने घर के लिए बेहतर कार्य कर सकते हैं जिसमें अपनी सोच को अलग पहचान दिलाने में आप खुद अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हैं और ऐसा करने वाले सकारात्मक और इनोवेटिव आइडिया लाने वाले को छात्र-छात्राओं या अन्य कोई भी व्यक्ति को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा सम्मानित किया जाता है और आगे भी किया जाएगा और उनके विचार को बेहतर प्रचार प्रसार के साथ जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
IMG 20220225 WA0030

सुश्री मोंद्रिता चटर्जी के द्वारा बनाए जा रहे हैं इको ब्रिक के बारे में बताया गया । किस तरह से खुद अपने घर में फेंके जाने वाले चॉकलेट बिस्किट चिप्स के प्लास्टिक पाउच और प्लास्टिक बोतल से इको ब्रिक बनाया जा सकता है जिससे पर्यावरण संरक्षण करने में अपना योगदान दिया जा सकता है। जिसका उपयोग कई प्रकार के संरचना करने में किया जा सकता है ।
IMG 20220225 WA0031

नगर प्रबंधक क्रिस्टिना कश्चयप के द्वारा छात्राओं को अपने स्कूल प्रांगण में इको ब्रिक के माध्यम से संरचना तैयार कर उसमे इको ब्रिक का संग्रह और किताब बैंक बनाने का आइडिया दिया गया जिसपर शिक्षिकाओं छात्राओं की जिज्ञासा और अभिरुचि सकारात्मक रूप में उभर कर सामने आई । स्वच्छता विशेषज्ञ कार्य करने वाली अभिलाषा के द्वारा कचरा का सही पृथक्करण कर उसे सफाई कर्मियों को देने के लिए बताया गया जिसमें कचरा किस प्रकार से हानिकारक होते हैं और पर्यावरण पर इसका दुष्प्रभाव मिला कर फेंकने से होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई और कचरे से सही तरीके से पुनः चक्र कर खाद या अन्य प्रकार के सामग्रियों का निर्माण किया जा सकता है इसके बारे में विस्तृत रूप में बताया गया ।
IMG 20220225 WA0032
उक्त कार्यक्रम में नगर प्रबंधक रवि भारती, क्रिस्टिना कचश्यप , जमशेदपुर अक्षेस की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मोंद्रिया चटर्जी सेक्रैड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की पर्यावरण क्लब संचालक Tr.Samarpita (Environment Moderator) समर्पिता बिस्वास के साथ उनकी दल के शिक्षिका और छात्रा अनुष्का रानी, तूलिका, रुद्राक्षी सिंह, आद्या, मान्या और सिद्धि आनंद के साथ कुल 50 छात्रा सम्मलित हुए ।
IMG 20220225 WA0033

Spread the love