जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति , के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निदेशानुसार आज बिष्टुपुर स्थित दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के शिकायत पर जांच करते हुए अतिक्रमण किए गए भाग एवं गंदगी फैलाने वाले पर करवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया । आगे पुनरावृति नहीं हो इस के लिए चेतावनी भी दी गई ।
3 दुकानदारों से कुल 13000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया । उक्त दुकानदारों के द्वारा पार्किंग एवं रास्ते पर लोहे , टायर जंजीर, एवं गंदगी फैला कर रखा गया था । नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल सामिल थे ।