Skip to content

प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के प्रयोग और नीला हरा डस्टबिन अधिष्ठापन नहीं करने वाले दुकानदार पर होगी करवाई

  • by

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य बाजार से प्लास्टिक मुक्त करने हेतु प्रत्येक व्यवसायी को अपने प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित प्लास्टिक का समान खरीद एवं बेचने हेतु प्रयोग बिल्कुल नहीं करेंगे
इसके लिए व्यवसायों के साथ बैठक कर प्रतिबंधित प्लास्टिक विरुद्ध अभियान चलाने हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
20220211 135601 scaled
सप्ताह में एक बार जन जागरूकता अभियान निकालते हुए लोगों को जो बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं उन्हें एवं छोटे व्यवसाय करने वाले फुटपाथ दुकानदार , ठेला पर सामान बेचने वाले, सब्जी मंडी, फल मंडी, मछली मार्केट, मुर्गा या मटन बेचने वाले दुकानदारों जिनके द्वारा सबसे ज्यादा प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता है को जागरूक करने के साथ-साथ प्रतिबंध लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
ऐसा नहीं करने वाले प्रत्येक व्यवसायिक स्थान एवं दुकानदार छोटे खुदरा दुकानदार को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अगले 7 दिनों तक प्रतिष्ठान बंद करने के साथ-साथ जुर्माना राशि भी वसूल किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रत्येक दुकानदार हर वर्ग के सभी को नीला और हरा डस्टबिन अपने प्रतिष्ठान के सामने या अंदर लगाना अनिवार्य है। जिसका पालन नहीं करने वाले दुकानदार को 7 दिनों के लिए प्रतिष्ठान बंद करते हुए नियमानुसार आर्थिक दंड कार्रवाई की जाएगी।
20220211 135534 scaled
व्यापारियों के मांग पर पूर्व की तरह प्रातः – रात्रि सफाई सभी बाजार के अंदर करवाने हेतु TSUISL (JUSCO) को निदेशित किया गया ।

बाजार के अंदर के शौचालयों का जीर्णोधार एवं सफाई बेहतर व्यवस्था करने हेतु कार्य किया जाएगा।
बैठक में नगर प्रबंधक रवि भारती, क्रिस्टीना कश्चयप
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स से अनिल मोदी एवं सदस्य
जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव , हरविंदर सिंह मंटू, सदस्य ,सोनू बिंद्रा, पंकज, पप्पी बाबा अन्य बाजार के दुकानदार उपस्थित थे ।

Spread the love