Skip to content

पृथ्वी दिवस पर आयोजित किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता

  • by

पृथ्वी दिवस के अवसर पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में ब्रांड एंबेसडर एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ पृथ्वी को बचाने हेतु पर्यावरण संदेश देने के साथ “पेंट योर बैग” पेंटिंग प्रतियोगिता की गई,
20220422 182358

जिसमें विशेष पदाधिकारी के साथ एसबीएम ब्रांड एंबेसडर, कार्यालय के अधिकारी एवं बच्चों ने अपनी प्रतिभा को बैग के ऊपर रंगों से उभारा, एक तरफ स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा हुआ वहीं पेंटिंग के माध्यम से धरती को बचाने और संवारने के लिए जुट बैग पर कलाकृति करते हुए अपनी प्रतिभा के साथ पृथ्वी दिवस का संदेश देने का कार्य किया गया।

IMG 20220422 WA0036
“पेंट योर बैग” प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन पेंटिंग्स का कैनवस के माध्यम से जमशेदपुर नोटिफाइड कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
IMG 20220422 WA0033
20220422 182159

Spread the love