आवासन एवम शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य के सभी नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसके तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार जी के द्वारा देवनगर स्थित नवजीवन कुष्ठ आश्रम में आज दिनांक 01/10/2021 को फलदार व औषधीय पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम फलदार वृक्ष लगाकर संपन्न किया गया
साथ ही वहां आवासित लाभुकों को साफ सफाई के महत्व की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार एवं टाउन प्लानिंग विशेषज्ञ दीपक मांझी, फाइनेंस स्पेशलिस्ट सरिता कुमारी, योगेश कालिंदी, आश्रम के मुखिया मोहम्मद जैनुदीन जुस्को के इंजीनियर मुमताज तथा वहां आवासित लाभुक गण उपस्थित थे।