Skip to content

नक्शा विचलन कर भवन निर्माण करने वालों पर हो रही करवाई

  • by

IMG 20220528 WA0044

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा नक्शा विचलन करने वाले भवनो पर आज करवाई करते हुए कुल 04 भवनों का बिजली-पानी काटने हेतु टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप नक्शा विचलित एवं बिना नक्शा के बनाया जा रहे बिजली पानी काटा गया
IMG 20220528 WA0042
1) 108A, ब्लॉक ईस्ट प्लांट बस्ती G+2 पानी कनेक्शन काटा गया ।बिना नक्शा के निर्माण कार्य किया जा रहा था ।
2) 57 E- ब्लॉक ईस्ट प्लांट बस्ती G+1 बिना नक्शा के बन रहे भवन का बिजली पानी काटा गया ।
3) होटल कर्नेल , जलेबी लाइन ,G+1 बिना नक्शा के बने भाग में बिजली पानी काटा गया ।
4) 1364+1365 , G+4 सोनारी पानी कनेक्शन काटा गया ।
IMG 20220528 WA0046
उक्त अभियान में जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के संयुक्त अभियान दल सामिल थे

Spread the love