माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिमी विधायक श्री बन्ना गुप्ता एवं पूर्वी विधायक श्री सरयू राय जी के द्वारा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया ।
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा स्वर्णरेखा गाँधी घाट एवं दोमुहानी घाट का निरीक्षण करते हुए , डेंजर ज़ोन चिह्नित करने , छठ व्रतधारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई कक्ष , ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं covid 19 से बचाव हेतु मास्क सैनीटाइजर की व्यवस्था हेतु आवश्यक निदेश दिया गया जिस पर विशेष पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व से ज्यादा चेंजिंग रूम और मास्क सैनिटाइजर की भी व्यवस्था घाट पर करने की व्यवस्था किया जाएगा । इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में गोताखोर की भी व्यवस्था किया जाएगा ।
माननीय मंत्री जी का दौरा दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रहा वही
पूर्वी क्षेत्र में विधायक श्री सरयू राय जी द्वारा 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक बगुन्हातु , बिहारी घाट, निराला पथ, जिला स्कूल एवं भोजपुर छठ घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निदेश देते हुए रास्ते का समतलीकरण को सुगम करने हेतु मिट्टी डालने एवं डेंजर ज़ोन चिन्हित करने एवं प्रकाश व्यवस्था को ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक निदेश दिए ।