Skip to content

कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम

  • by

IMG 20220603 WA0042

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एंप्लॉयमेंट बेस्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट घटक के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले शहरी गरीबों, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं शहरी पथ विक्रेताओं को वांछित ट्रेड में चयन होने के उपरांत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण उपरांत असेसमेंट कार्य पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। वर्तमान समय में मेसर्स साई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर एजेंसी द्वारा साक्ची एवं कदमा के प्रशिक्षण केंद्रों में होटल स्टीवर्ड, फैशन डिजाइनिंग एवं ब्यूटी थेरेपीस्ट जॉब रोल पर कुल 32 बैचों का गठन करके प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट किया जा रहा है।

IMG 20220603 WA0044
होटल स्टीवर्ड जॉब रोल के लिए प्रशिक्षक नोबिता मंडल के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों का होटल कैनेलाइट एवं होटल नटराज में एक्स्पोज़र विजिट, प्रशिक्षक जसप्रीत कौर के साथ ब्यूटी थैरेपिस्ट जॉब रोल के लिए मोराजा सैलून तथा फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के लिए प्रशिक्षक शर्मिष्ठा महतो एवं स्नेहा कुमारी के साथ पीटर इंग्लैंड शोरूम में एक्स्पोज़र विजिट कराया गया। इस एक्स्पोज़र विजिट में प्रशिक्षणार्थी कार्य करने के तरीके, उपस्थिति, ड्रेस कोड, बैच एवं अनुशासन के साथ काम करना तथा काम समाप्त होने पर रिपोर्ट करना जैसे कलाओं को सीखा।
IMG 20220603 WA0043
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साक्ची एवं कदमा अवस्थित प्रशिक्षण केंद्रों में मेसर्स साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर द्वारा 960, हैंडीक्राफ्ट एंड कारपेट सेक्टर स्किल काउंसिल के मेसर्स रेजोनेंस इंटरनेशनल इंक द्वारा जेम्को गुरुद्वारा, टेल्को में 180 प्रशिक्षणार्थियों तथा आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल के ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज द्वारा आदित्यपुर में 30 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है एवं प्रशिक्षण पूरा करके एसेसमेंट के उपरांत इनका प्लेसमेंट किया जाता है। आवश्यकता के अनुसार नियोक्ता प्रशिक्षण केंद्रों का विजिट करते हैं एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का नौकरी के लिए चयन करते हैं।

प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक्स्पोज़र विजिट को लेकर काफी उत्साह दिखा एवं कुल 120 प्रशिक्षणार्थी एक्स्पोज़र विजिट के दौरान पूरे अनुशासन में रह कर कार्यक्रम पुरा किया।

Spread the love