जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहरी एवम आवासन मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0, अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के गाइडलाइन के सिटीजन इंगेजमेंट प्रणाली के तहत स्वच्छ प्रतियोगिता के श्रेणी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कल समाज विद्यालय, ग्रीन कैप्स,यंग उड़ान ने हिस्सा लिया। उत्कल समाज विद्यालय के छात्रों ने शौचालय के उपयोग एवम शरीर की साफ सफाई का संदेश दिया। ग्रीन कैप्स टीम ने मन को साफ रखने के लिय आस पास की साफ सफाई का संदेश दिया तथा यंग उड़ान की टीम ने डस्टबीन के उपयोग के साथ साथ शौचालय के उपयोग का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता की मूल्यांकन दो श्राणी में की जाएगी। पहली श्रेणी मे मूल्यांकन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा किया जायेगा और दूसरी श्रेणी में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के फेसबुक पेज पर नुक्कड़ के वीडियो को अपलोड कर, वीडियो पर आए लाइक्स के आधार पर की जाएगी।
विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया की इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ेगी और जमशेदपुर शहर को भारत के शीर्ष 10 सबसे स्वच्छ शहरों में स्थान प्राप्त करने में मदद मिलेगी।