अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने कार्यलय से जुडे़ महिला पदाधिकारी/कर्मी/स्वयं सहायता समूह/अन्य विभाग के कर्मी के महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु “मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग एवं तरीके” पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन सभागार में किया गया। इस कार्यकर्म में निश्चय फाउंडेशन की पूनम महानंद ने आपने अनुभव को साझा किया। कोरू फाउंडेशन के मधुलिका और अमित ने मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत साफ सफाई पर ध्यान देना है।
कार्यक्रम में मासिक धर्म या माहवारी के वक्त मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल एवं उनके फायदे के बारे में सभी को बताया गया। यह भी कहा गया की इन विषयों में अब खुलकर बातें होनी चाहिए। यें मेंस्ट्रुअल कप पर्यावरण अनुकूल हैं, साथ ही ये किफायती हैं, इनका इस्तमाल बार बार किया जा सकता है। एक बार इस्तमाल किए जाने वाले सैनिटरी पैड की तुलना में इन कप्स का लगभग 3 से 4 साल तक उपयोग किया जा सकता है। सभी महिलाओं को उनके अधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित बातों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। सभी महिलाओं द्वारा केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को JNAC कार्यालय में धूम धाम से मनाया गया।