जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ प्रतियोगिता 2022 का आयोजन जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय द्वारा किया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से ऑडियो जिंगल ड्राइंग या पोस्टर शॉर्ट मूवी, दीवाल चित्र तथा नुक्कड़ नाटक से संबंधित वीडियो तथा फोटो अपलोड करने हेतु क्यूआर कोड दिया गया है जिसको स्कैन कर के आम नागरिक अपलोड कर सकते हैं । इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2021 तक है । इसके बाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर ईनाम की घोषणा की जाएगी । इस प्रतियोगिता में भाग लेने की उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है । इसमें कोई भी भाग ले सकते हैं ।