Skip to content

भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में जल जमाव एवं गोबर की समस्या का होगा निदान होगा ।

  • by

IMG 20220603 WA0024

विशेष पदाधिकारी संग कैप्टन धनंजय मिश्रा एवं उनके दल


विगत दिनों उपायुक्त महोदया के अध्यक्षता में भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में जल जमाव एवं गोबर निकासी की समस्या को लेकर बैठक हुई थी जिस पर आज
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ दोनो कार्यालय के अभियंता दल अक्षेस के नगर प्रबंधक के साथ उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर वास्तु स्थिति से अवगत होते हुए स्थानीय लोगो से समस्या को समझा गया उसके निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु विचार विमर्श करते हुए ठोस कदम उठाए गए जल्द ही भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में जल जमाव एवं गोबर की समस्या का निदान होगा ।
IMG 20220603 WA0025
भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में वृहत स्तर पर खटाल होने के कारण स्थानीय लोग गोबर एवं अन्य कचरा खुले नाली में बहाने का कार्य करते हैं जिस से उक्त क्षेत्र में जल जमाव , एवं बरसात का पानी का निकास होने में अवरोध हो जाता है इसके साथ ही सड़क संकृण हो गई है जिस से स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आज संयुक्त निरीक्षण एवं समस्या से अवगत होने के उपरांत समस्याओं का निराकरण हेतु ब्राह्मण टोला एवं उसके आस पास के क्षेत्रों का पानी निकासी हेतु नए सिरे से ड्रेनेज प्रणाली सुदृढ़ करने हेतु गोबर उठाव एवं सड़क की सफाई के साथ कचरे का निष्पादन करने हेतु नए सिरे से कार्य कर जल्द ही उक्त क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाएगा । इसके साथ ही आस पास के क्षेत्र में पेयजल की मुख्य समस्या है जिसका निराकरण हेतु डिप बोरिंग या जलापूर्ति के माध्यम से जल्द धरातल पर लाने का कार्य किया जाएगा

Spread the love