जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बड़े एवं छोटे नालों की सफाई अभियान की तर्ज पर चलाई जा रही है। विशेष पदाधिकारी के दिशा निर्देशों के आलोक में नालों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिदिन साफ सफाई का भौतिक निरीक्षण सफाई टीम एवं नगर प्रबंधक के माध्यम से किया जा रहा है।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत
कुसुम नगर, निर्मल नगर , बागुनहातू, झगरूबागन, विद्यापति नगर बस डिपो के पास, आशियाना गार्डेन, स्लैग रोड सीतारामडेरा, शास्त्री नगर ब्लॉक न. – 4 नदी किनारे, शास्त्री नगर ब्लॉक न. – 4 मैदान के पास, शास्त्री नगर ब्लॉक न – 5 मैदान के पास, ईसीसी फ़्लैट
कुल 12 बड़े नालों की सफाई किया गया। सफाई की निरीक्षण स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर , राजेश शर्मा ,एवं नगर प्रबंधक अनय राज क्रिस्टिना कश्चप के द्वारा किया गया ।