आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत सोन मंडप में किया गया। इस समारोह का केंद्र हमारे शहर में साफ सफाई का जिम्मेवारी संभाल रहे सफाईकर्मी रहे, यह कार्यक्रम उनके सम्मान में आयोजित किया गया ताकि उन्हें यह एहसास हो सके कि वह कोई छोटा कार्य नहीं कर रहे बल्कि एक विशेष और बहुत ही जरूरी कार्य को प्रतिदिन निष्पादित करते हैं जिससे कि हम अपने शहर की सफाई व्यवस्था पर गर्व कर सकें।
सफाई मित्रों के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया गया जिसमें भोजन जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों ने परोसा। सफाई मित्रों ने जब देखा कि अधिकारीगण उन्हें भोजन परोस रहे हैं तो आश्चर्यचकित हुए और शुरुआत में उन्हें थोड़ी झिझक भी हुई । लेकिन कुछ पल बाद उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी वह यह दर्शा रहा था कि उन्हें एहसास हुआ कि वह शहर के लिए कितना जरूरी है और वह कोई छोटा कार्य नहीं कर रहे।
भोजन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों एवं चालकों को प्रमाण पत्र एवं पोशाक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 20 सफाई मित्र एवं चालकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पोशाक दिया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अहम भूमिका निभाने के लिए कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर, होमगार्ड के जवान, कर संग्रहकर्ता, इंजीनियर एवं नगर प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर विशेष पदाधिकारी ने सम्मानित किया। उन्होंने सफाई मित्रों से कहा कि इस सम्मान को बस 1 दिन का सम्मान ना माना जाए बल्कि कार्यालय एवं पूरा शहर उनका आभारी है क्योंकि उनके कारण ही शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर 3 से 10 लाख की श्रेणी में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने घर-घर कचरा उठाओ के बारे में जब कर्मियों से पूछा तो ज्योति कुमारी ने बताया कि वह किस तरह से लोगों को कचरा मिलाओ मत अभियान से जोड़ रही हैं और उनके कार्य क्षेत्र में अब अधिकतर लोग कचरा बिना मिलाएं सूखा गीला अलग अलग ही दे रहे हैं जिस पर विशेष पदाधिकारी ने संतोष जताते हुए कहा कि शीघ्र ही हम सत प्रतिशत कचरा अलग अलग इकट्ठा कर पाएंगे और कचरा मिलाओ मत अभियान सब के सहयोग से सफल होगा।