Skip to content

प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और तंबाकू की छापामारी कर दुकानदारों पर किया गया करवाई

  • by

IMG 20220218 WA0029
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के आदेशानुसार लगातार चौथे दिन भी उड़नदस्ता दल के द्वारा सीतारामडेरा और एग्रिको स्थित दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग एवं प्रतिबंधित गुटका पान मसाला की छापामारी करते हुए कुल 7 दुकानदारों से ₹11900 का जुर्माना वसूल किया गया। विदित हो की झारखंड में पहले से ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैग एवं विगत 2 वर्ष से तंबाकू गुटखा पर राज्य सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है । जिस पर निरंतर करवाई भी की जा रही है इसके बावजूद खुदरा विक्रेता ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उक्त सामग्रियों की खरीद बिक्री कार्य में लगे हुए हैं जिस पर जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा लगातार करवाई भी की जा रही है । इस अभियान में उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए प्रभारी कर दरोगा मनोज कुमार लाल दास एवं क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, दिलीप बारिक के साथ जवान मौजूद रहे।

Spread the love