Skip to content

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के द्वारा ब्रांड एंबेसडर के साथ किया गया बैठक

  • by

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहरी एवम आवासन मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0, अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के गाइडलाइन के सिटीजन इंगेजमेंट प्रणाली के तहत वोकल फॉर लोकल ब्रांड एंबेसडर के साथ जमशेदपुर अक्षेस के कार्यालय में बैठक की। अमूमन रूप से इस बैठक में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, शहर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, सौरभ कुमार,अभिलाषा, ब्रांड एंबेसडर तरुण कुमार, मोंद्रिता चैटर्जी मजूद थे।
ज्ञात हो कि बैठक विशेष रूप से स्वच्छ सुर्वेक्षण में शहर के रैंकिंग को बनाए रखने एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने संदर्भ में की गई। तरुण कुमार में बच्चों के बीच कूड़े का स्रोत अलगाव,घरेलू खाद बनाने एवं सेनेटरी वेस्ट के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार/ वेबिनार आयोजन करने की सलाह दी वही दूसरी तरफ मोंद्रिता चटर्जी ने होटल/ रेस्टिरेंट्स में स्वच्छता अभियान चलाने और इकोब्रि बनाने के विषय में जनभागीदारी को सम्मिलित करने की सलाह दी एवं इको ब्रिक बनाने का तरीका भी बताया। विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शहरवासियों को न केवल सर्वेक्षण के दौरान लेकिन पूरे साल शहर को साफ रखने की आवश्यकता है।IMG 20220209 WA0043

Spread the love