स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के गाइडलाइन के सिटीजन इंगेजमेंट प्रणाली के तहत स्वच्छ प्रतियोगिता के श्रेणी में वॉल पेंटिंग/म्यूरल्स का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रणबीर कुमार,मनीष कुमार,नैंसी कुमारी, शुभम कुमार और विवेक कुमार ने हिस्सा लिया। वॉल पेंटिंग के माध्यम से नदी को बचाए रखने के लिए उसकी साफ सफाई करना, सार्वजनिक स्थान पर कुरा न फेकना, कुरे को निर्धारित बींस में ही फेकना, 3 R को व्यतिगत जीवन में बनाएं रखना एवम पर्यावरण को सुरक्षति रखने का संदेश दिया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के गाइडलाइन के सिटीजन इंगेजमेंट प्रणाली के तहत स्वच्छ प्रतियोगिता के श्रेणी में वॉल पेंटिंग/म्यूरल्स का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रणबीर कुमार,मनीष कुमार,नैंसी कुमारी, शुभम कुमार और विवेक कुमार ने हिस्सा लिया। वॉल पेंटिंग के माध्यम से नदी को बचाए रखने के लिए उसकी साफ सफाई करना, सार्वजनिक स्थान पर कुरा न फेकना, कुरे को निर्धारित बींस में ही फेकना, 3 R को व्यतिगत जीवन में बनाएं रखना एवम पर्यावरण को सुरक्षति रखने का संदेश दिया।